Jammu-Kashmir Weather Report Today 27 April 2022: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अभी गर्मी से राहत जारी रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार 28 से 30 अप्रैल के दौरान जम्मू और कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना है. इस दौरान गरज या धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है. यही नहीं 28 अप्रैल को कई स्थानों पर ओला गिरने का भी अनुमान है. मंगलवार की बात करें तो जम्मू संभाग में मौसम साफ रहेगा. वहीं कश्मीर संभाग के श्रीनगर में आसमान साफ रहेगा, जबकि दूसरे जगहों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.



  • मंगलवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 23.8 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 5.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • पहलगाम में न्यूनतम तापमान 3.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 5 कम 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 3 ज्यादा 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा.



बुधवार को कश्मीर में ऐसा रहेगा मौसम



  • श्रीनगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश या गरज या धूल भरी आंधी की संभावना के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.

  • वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे.


जम्मू में मौसम रहेगा साफ



  • जम्मू में बुधवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम जम्मू की तरह ही रहने वाला है.


श्रीनगर और जम्मू में इतना है एक्यूआई


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 31 और जम्मू में 29 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir News: सुप्रीम कोर्ट का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर कही ये बड़ी बात


J&K Government Job: जम्मू कश्मीर सिविल सेवा प्री परीक्षा 2022 के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें क्या है योग्यता