Jammu-Kashmir Weather Report Today 27 April 2022: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुवार को जम्मू डिवीजन में मौसम साफ रहेगा तो वहीं कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन कश्मीर डिवीजन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. यही नहीं गुरुवार को कई स्थानों पर ओले गिरने का भी अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर डिवीजन में फिलहाल 2 से 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.



  • बुधवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 12.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 6.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 ज्यादा 37.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 3 ज्यादा 22 डिग्री सेल्सियस रहा.



बुधवार को कश्मीर घाटी में हो सकती है बारिश



  • श्रीनगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

  • गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम श्रीनगर जैसा ही रहने वाला है.

  • वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.


जम्मू डिवीजन में ऐसा रहेगा मौसम



  • जम्मू में गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दोपहर के बाद आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.


श्रीनगर और जम्मू में 'अच्छा' है एक्यूआई


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 33 और जम्मू में 50 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.


ये भी पढ़ें-


Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर में दो आतंकी ढेर, आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने मुठभेड़ के बारे में दी जानकारी


J&K Job Alert: जम्मू कश्मीर में सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, अगर इस क्षेत्र में की है पढ़ाई तो तुरंत करें अप्लाई