Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू में टूटा पारा का रिकॉर्ड तो कश्मीर में बारिश के साथ गिरे ओले, जानें- अब कैसा रहेगा मौसम
Jammu-Kashmir Weather Update: गुरुवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 27.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. शुक्रवार को हल्के बादल छाए रहेंगे.
Jammu-Kashmir Weather Report Today 29 April 2022: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के जम्मू डिवीजन में भीषण गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है. मौसम साफ रह रहा है और तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है. गुरुरवार को जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 8 ज्यादा 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जम्मू चार साल बाद सबसे अधिक गर्मी पड़ी है. साथ ही इस सीजन का सबसे गर्म दिन भी दर्ज हुआ. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
इससे पहले श्रीनगर समेत घाटी के कई जिलों में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम केंद्र श्रीनगर के अनुसार आगामी दिनों में जम्मू समेत संभाग के अन्य जिलों में गर्मी से अधिक राहत नहीं मिलेगी. बारिश न होने के कारण तपिश में बढ़ोतरी हुई है. 4 और 5 मई को कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
- गुरुवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 27.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 18.4 और अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 24.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
- जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 8 ज्यादा 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 ज्यादा 37.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 5 ज्यादा 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर डिवीजन में शुक्रवार को हो सकती है बारिश
- श्रीनगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 25और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
- गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम श्रीनगर जैसा ही रहने वाला है.
- वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
जम्मू डिवीजन में ऐसा रहेगा मौसम
- जम्मू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद हल्के बादल छाए रहेंगे.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां दोपहर के बाद आंशिक बादल छाए रह सकते हैं.
श्रीनगर और जम्मू में 'अच्छा' है एक्यूआई
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 41 और जम्मू में 38 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.
ये भी पढ़ें-