Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में सोमवार को बादल फटने से 3 की मौत, अब अचानक इतना बढ़ा पारा
Jammu-Kashmir Weather Update: श्रीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा जम्मू में भी आसमान साफ रहेगा.
Jammu-Kashmir Weather Report Today 10 May: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में सोमवार से तापमान में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इस दौरान तापमान सामान्य से 1 से 7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. इसी के साथ गर्मी का असर फिर से बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिनों तक जम्मू डिवीजन में मौसम साफ रहेगा. वहीं कश्मीर डिवीजन में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इससे पहले बडगाम में सोमवार की शाम बादल फटने से एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली महिला और उसके दो बच्चों की मौत हो गई. दूसरी तरफ कई जिलों में सोमवार की शाम को तेज आंधी के साथ बारिश और ओले भी गिरे.
- सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 30.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 6.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 6 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
- जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 कम 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर डिवीजन में मंगलवार को ऐसा रहेगा मौसम
- श्रीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
- गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
- वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां मौसम गुलमर्ग जैसा ही रहने वाला है .
जम्मू डिवीजन में मौसम रहेगा साफ
- जम्मू में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम जम्मू की तरह ही रहने वाला है.
श्रीनगर-जम्मू में कितना है एक्यूआई?
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 55 और जम्मू में भी 73 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.
ये भी पढ़ें-