Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today 21 May: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में मौसम का अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है. जम्मू डिवीजन में भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं कश्मीर डिवीजन में ठंड महसूस की जा रही है. दरअसल शुक्रवार को हुई बारिश की वजह से तापमान काफी तेजी से गिरा है और सामान्य से 1 से 7 डिग्री तक कम दर्ज हुआ है. वहीं जम्मू डिवीजन में तापमान सामान्य से 1 से 5 डिग्री तक ज्यादा रिकॉर्ड हुआ है. मौसम केंद्र श्रीनगर के अनुसार 25 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा. इसका असर कश्मीर डिवीजन में ज्यादा होगा.



  • शुक्रवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 18.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 10.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 कम 2 और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 कम 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 5.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 4 कम 18.2 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 41.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 38.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 23 डिग्री सेल्सियस रहा.



कश्मीर डिवीजन में शनिवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • श्रीनगर में शनिवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

  • गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गरज के साथ बारिश की संभावना है.

  • वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम गुलमर्ग जैसा ही रहने वाला है.


जम्मू डिवीजन में आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल



  • जम्मू में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम जम्मू की तरह ही रहने वाला है.


श्रीनगर-जम्मू में कितना है एक्यूआई?


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 41 और जम्मू में भी 44 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir News: Omar Abdullah बोले- 'दिन पर दिन खराब हो रहे हैं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात', BJP को भी घेरा


Attack On Kashmiri Pandit: कश्मीरी पंडितों की समस्याओं पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- निकाला जाएगा समाधान