Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू में बढ़ा गर्मी का प्रकोप तो कश्मीर में माइनस में पहुंचा तापमान, जानें- आगे कैसा रहेगा मौसम
Jammu-Kashmir Weather Update: श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे. जम्मू में मौसम साफ रहेगा.
Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में मौसम ने थोड़ी करवट ली है. जम्मू डिवीजन में जहां मौसम साफ है और तापमान भी ज्यादा दर्ज हो रहा है. वहीं कश्मीर डिवीजन में दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. कई दिनों के बाद के एक बार फिर से तापमान माइनस में दर्ज हुआ है. साथ ही तापमान सामान्य से कम भी रिकॉर्ड किया गया है. कल से दोनों डिवीजन में मौसम साफ रहेगा. ऐसे में तापमान के साथ-साथ एक बार फिर से गर्मी बढ़ेगी.
- गुरुवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 18.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा माइनस 0.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0 ज्यादा माइनस 0.3 और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 कम 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
- जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 11 ज्यादा 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 3 ज्यादा 16 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर में आज कैसा रहेगा मौसम?
- श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे.
- गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम श्रीनगर की तरह ही रहने वाला है.
- वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आसमान में बादल दिख सकते हैं.
जम्मू में मौसम रहेगा साफ
- जम्मू में आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा.
श्रीनगर और जम्मू में एक्यूआई 'अच्छा' श्रेणी में
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 23 और जम्मू में 42 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छा या संतोषजनक श्रेणी में ही है.
ये भी पढ़ें-
The Kashmir Files का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
महबूबा मुफ्ती बोलीं- बीजेपी क्या जाने कश्मीरी पंडित क्या होता है, The Kashmiri Files पर कही ये बात