Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गर्मी का प्रकोप जारी है. जम्मू डिवीजन में जहां भीषण गर्मी पड़ रही है तो वहीं कश्मीर डिवीजन में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं 8 और 9 अप्रैल को कश्मीर डिवीजन में तो 9 अप्रैल को जम्मू डिवीजन में बादल छाने और हल्की बारिश का अनुमान है. इस बीच जम्मू में अधिकतम तापमान 35 से ऊपर पहुंच गया है, जबिक श्रीनगर में भी 25 के ऊपर दर्ज हो रहा है. फिलहाल गर्मी से बहुत ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.



  • सोमवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 ज्यादा 26.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 9.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 4.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 10 ज्यादा 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 3.4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 35.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 11 ज्यादा 33.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 4 ज्यादा 18.6 डिग्री सेल्सियस रहा.



आज कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम?



  • श्रीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां दोपहर के बाद बादल दिख सकते हैं.

  • वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद यहां भी आसमान में बादल दिख सकते हैं.


जम्मू में मौसम रहेगा साफ



  • जम्मू में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा.


श्रीनगर में एक्यूआई 'अच्छा' श्रेणी में


जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 41 और जम्मू में संतोषजनक श्रेणी में 73 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक संतोषजनक श्रेणी में ही है. 


ये भी पढ़ें-


Kashmir News: कश्मीर फर्जी मुठभेड़ मामला, आर्मी कैप्टन के खिलाफ कोर्ट मार्शल की कार्यवाही शुरू


Jammu News: कश्मीरी पंडितों को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, कहा- घाटी में जल्द होगी वापसी