Jammu-Kashmir Weather Report Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में पिछले 3 से 4 दिनों में अलग-अलग जगहों पर रुक-रुककर बारिश हुई है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. साथ ही गर्मी से भी राहत मिली है. हालांकि अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जम्मू डिवीजन में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई है तो वहीं कश्मीर डिवीजन में बारिश की सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहेगा. कश्मीर घाटी में 7 मई से मौसम में सुधार होने की संभावना है. 



  • गुरुवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान 22.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 4 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • पहलगाम में न्यूनतम तापमान 5.6 और अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

  • जम्मू में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 कम 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा.



कश्मीर डिवीजन में होगी बारिश



  • श्रीनगर में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

  • गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम श्रीनगर जैसा ही रहने वाला है.

  • वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश या गरज के साथ बौछारें या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.


जम्मू डिवीजन में मौसम रहेगा साफ



  • जम्मू में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • कटड़ा में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम जम्मू की तरह ही रहने वाला है.


श्रीनगर में 'अच्छा' श्रेणी में है एक्यूआई








 







जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा' श्रेणी में 40 और जम्मू में संतोषजनक श्रेणी में 51 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.


ये भी पढ़ें-


J&K News: अस्पताल में भर्ती सांसद को Omar Abdullah ने दी श्रद्धांजली, बाद में गलती के लिए मांगी माफी


J&K News: अमरनाथ यात्रा को नुकसान पहुंचाने की साजिश बेनकाब, सांबा सेक्टर में BSF को मिली सुरंग