Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू में जबरदस्त गर्मी तो कश्मीर में बारिश के आसार, पारा भी गिरा
Jammu-Kashmir Weather Update: बुधवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 20.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कश्मीर सभांग में आज बारिश का अनुमान है.
Jammu-Kashmir Weather Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के जम्मू संभाग में इन दिनों जहां गर्मी से हाल बेहाल है. वहीं कश्मीर संभाग में बारिश की वजह से राहत मिली है. ऐसे में कश्मीर संभाग के सभी जगहों पर तापमान में भी काफी गिरावट हुई है, लेकिन जम्मू में गर्मी और तापमान में हल्की कमी आई है. इस बीच बुधवार को श्रीनगर समेत घाटी के ज्यादातर जिलों में बारिश के साथ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई. गुरुवार को भी कश्मीर संभाग में बारिश की संभावना है. वहीं जम्मू में 16 अप्रैल से फिर से गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 से 21 अप्रैल को मौसम में बदलाव के आसार हैं.
- बुधवार को श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 20.6 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 1.8 और अधिकतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
- पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 4 और अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
- जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 38.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 3 ज्यादा 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
कश्मीर में आज भी बारिश का अनुमान
- श्रीनगर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
- गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम श्रीनगर की तरह रहने वाला है.
- वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.
जम्मू में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आस-पास रहने का अनुमान
- जम्मू में गुरुवार को अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम जम्मू की तरह ही रहेगा.
श्रीनगर और जम्मू में इस श्रेणी में है एक्यूआई
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 38 और जम्मू में संतोषजनक श्रेणी में 34 दर्ज किया गया है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक अच्छे से संतोषजनक श्रेणी में ही है.
ये भी पढ़ें-
Jammu: PM नरेंद्र मोदी के सांबा दौरे से पहले केंद्रीय मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा, बिजली को लेकर कही बड़ी बात
Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा की समीक्षा बैठक आज, सुरक्षा-व्यवस्था पर रहेगा जोर