Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. जम्मू डिवीजन में तो लू भी चली है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू में सोमवार को मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ और अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 7.5 डिग्री अधिक था. यही नहीं मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को जम्मू में सबसे गर्म रात भी दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जो इस मौसम के दौरान औसत से 3.7 डिग्री ज्यादा था.
वहीं वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के आधार शिविर कटरा में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर संभाग के श्रीनगर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन का तापमान औसत से 8.8 डिग्री अधिक रहा, जबकि रात का तापमान भी सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक दर्ज हुआ.
जम्मू में मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम
- जम्मू में मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में मौसम साफ रहेगा. दोपहर के बाद आंशिक बादल दिख सकते हैं.
- कटड़ा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम जम्मू की तरह ही रहने वाला है.
कश्मीर में बारिश के आसार
- श्रीनगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है.
- गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गरज के साथ बारिश की संभावना है.
- वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें-
Amarnath Yatra 2022: ऐतिहासिक होगी अमरनाथ यात्रा, 6 से 8 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद