Jammu-Kashmir Weekly Weather and Pollution Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में इस हफ्ते गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सोमवार शाम से आसमान में बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को भी कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. यही नहीं ओले और बर्फ गिरने का भी अनुमान है. हफ्ते के बीच-बीच में मौसम साफ भी होगा, लेकिन लू जैसे हालात नहीं बनेंगे. इससे पहले रविवार को जम्मू क्षेत्र के अधिकतर हिस्सों में लू का प्रकोप रहा और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई.


मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 43.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस साल का सबसे अधिक है. कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 8 ज्यादा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं श्रीनगर में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 20 डिग्री सेल्सियस रहा.


कश्मीर संभाग में इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम


श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. मंगलवार और बुधवार को सुबह में मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद बादल दिख सकते हैं. इसके बाद गुरुवार से शनिवार तक बादल छाने और गरज के साथ बारिश की संभावना है. रविवार को भी हल्के बादल नजर आएंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 20 है. इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.


वहीं गुलमर्ग में सोमवार को अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से रविवार तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गुलमर्ग में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में 79 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जगहों पर मौसम और एक्यूआई ऐसा ही रहने वाला है.


जम्मू संभाग में भी हो सकती है बारिश


जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. मंगलवार को सुबह में मौसम साफ रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद बादल दिख सकते हैं. बुधवार और गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. इसके बाद हफ्ते के अंत तक आंशिक बादल नजर आएंगे. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 99 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.


कटड़ा में अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां पूरे हफ्ते आसमान में बादल दिख सकते हैं. हालांकि बुधवार और गुरुवार को सुबह में मौसम साफ रहेगा. शनिवार को बारिश भी हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के रहने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 79 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में ही रहने की संभावना है. जम्मू संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम और एक्यूआई इसी तरह का रहेगा.


ये भी पढ़ें-


J&K News: कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा कदम, सुरक्षित जिलों में मिलेगी तैनाती, पुलिस देगी फुलप्रूफ सुरक्षा


Rahul Bhatt Murder: BJP नेताओं को करना पड़ा विरोध का सामना, प्रदर्शनकारी बोले- जब आंसू गैस के गोले चल रहे थे तब कहां थे?