श्रीनगर में भयानक गर्मी, पीडीपी प्रमुख की बेटी इल्तिजा मुफ्ती बोलीं- भट्टी जैसा होता है महसूस
Srinagar Weather: पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में अधिकतम 35.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, यहां न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. 6 जुलाई को बारिश की संभावना जताई गई है.
Heatwave in Srinagar: कश्मीर में बारिश के अलर्ट के बीच भीषण गर्मी महसूस की जा रही है. श्रीनगर में भयानक गर्मी पड़ रही है. हीटवेव की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में अधिकतम 35.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, यहां न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने श्रीनगर में पड़ रही भयानक गर्मी को लेकर चिंता जाहिर की है.
इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ''इस गर्मी में श्रीनगर इतना भयानक रूप से गर्म क्यों है? भट्टी जैसा महसूस होता है. चेन्नई से आए मेरे चाचा सोचते हैं कि वहां का मौसम कश्मीर की तुलना में 'सुखद' है.''
Why is Srinagar so dreadfully hot this summer? Feels like a furnace 🥵 My uncle visiting from Chennai thinks the weather there is ‘pleasant’ compared to Kashmir 😳
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) July 5, 2024
कश्मीर क्षेत्र में कहां कितना तापमान?
कश्मीर रीजन के काजीगुंड में पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पहलगाम में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मुजफ्फराबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया. कुपवाड़ा में अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
जम्मू क्षेत्र में मौसम कैसा?
कश्मीर की तुलना में जम्मू क्षेत्र में मौसम कुछ ठीक है. जम्मू में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बनिहाल में अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
श्रीनगर में 6 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. श्रीनगर में 6 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं यहां अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही जम्मू में हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इससे पहले श्रीनगर में बुधवार (3 जुलाई) को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 1999 के बाद से 25 वर्षों में जुलाई के महीने में सबसे अधिक तापमान रहा, जब पारा 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. मौसम के इस समय में शहर में दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक था. यह शहर देश भर के कई अन्य शहरों की तुलना में अधिक गर्म था.
ये भी पढ़़ें: Omar Abdullah: 'BJP को कौन याद दिलाए कि...’, जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला का तंज