Jammu-Kashmir Weather: शीत लहर की चपेट में आया जम्मू-कश्मीर, गुलमर्ग में माइनस 10 तक पहुंचा पारा
आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं आज गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1 और न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों हुई बर्फबारी और हल्की बारिश की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है और अब शीत लहर चलने लगी है. जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बुधवार को न्यूनतम तापमान -10.4 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा पहलगाम में भी न्यूनतम तापमान -6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज भी पहलगाम में अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं आज गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1 और न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों जगहों पर बादल छाए रहेंगे.
इसके अलावा श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दूसरी तरफ जम्मू में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल के छाए रहने का अनुमान है. प्रदेश के जम्मू संभाग में कश्मीर संभाग की तुलना में कम ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अभी पारा और गिरेगा, साथ ही ठंड भी काफी बढ़ जाएगी. प्रदेश के कश्मीर संभाग के ज्यातादर शहरों में पारा 1 के आसपास या माइनस में है.
श्रीनगर में वायु प्रदूषण खराब श्रेणी
आपके बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में कई दिनों तक बारिश और बर्फबारी हुई है. ऐसे में सर्दी के इस सीजन पर बारिश और बर्फबारी का काफी असर हो रहा है. दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो श्रीनगर में खराब श्रेणी में 278 और जम्मू में 116 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है. ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में ही रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में तीन आतंकियों को किया ढेर
Omicron: WHO की चीफ साइंटिस्ट का दावा- ओमिक्रोन के खिलाफ टीके काफी कारगर, जिन लोगों ने नहीं लगवाया वो फौरन लगवाएं वैक्सीन