Jammu-Kashmir weather-pollution report: जम्मू-कश्मीर में सर्दी से नहीं मिलेगा राहत, सामान्य से 7 डिग्री नीचे पहुंचा पारा
जम्मू-कश्मीर में तापमान सामान्य से 7 डिग्री और गिर गया है. श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
Jammu-Kashmir weather-pollution report today: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बर्फबारी का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊपर एक घने पश्चिमी दबाव के बनने की संभावना है. इससे ऊपरी इलाकों में भारी और मैदानी इलाकों में मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है. वहीं अगले कुछ दिनों में पारे में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड बढ़ जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी.
सामान्य से 7 डिग्री नीचे पहुंचा पारा
इस बीच जम्मू-कश्मीर में तापमान सामान्य से 7 डिग्री और गिर गया है. श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसक अलावा गुलमर्ग में जोरदार ठंड पड़ रही है और यहां अधिकतम तापमान 4 और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
जम्मू में भी बढ़ी ठंड
दूसरी तरफ जम्मू में हल्की धूप के साथ गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री गिरकर 16.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री गिरकर 5.9 डिग्री के साथ सीजन की अब तक की सबसे सर्द रात रही. वहीं आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, हालांकि यहां मौसम साफ रहेगा. जम्मू-कश्मीर में वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो श्रीनगर में 188 और जम्मू में 174 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है. ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में ही रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा, आतंकियों को दिए ये टारगेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट