Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर में अभी कड़कड़ाती ठंड से राहत नहीं मिलती दिख रही है. प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान माइनस 5 से भी ज्यादा है. यही नहीं आसमान में बादल भी छाए हुए हैं. आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर से लोगों के लिए परेशानी बढ़ने वाली है. दरअसल जनवरी के पहले हफ्ते में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 4 जनवरी को बारिश और बर्फबारी की संभावना है.


इसका असर तापमान और ठंड पर भी होगा. फिलहाल आज गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 2 और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 7 और न्यूनतम तापमान -9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दिन में मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.


श्रीनगर की तुलना में जम्मू में तापमान ज्यादा


दूसरी तरफ जम्मू में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल के छाए रहने का अनुमान है. प्रदेश के जम्मू संभाग में कश्मीर संभाग की तुलना में कम ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अभी पारा और गिरेगा, साथ ही ठंड भी काफी बढ़ जाएगी. यहां भी बारिश की संभावना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में वायु प्रदूषण की बात करें तो ज्यादातर शहरों में मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 285 और जम्मू में 139 के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


J&K Encounter: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद, एक पाकिस्तानी समेत जैश के 3 आतंकी भी ढेर


Encounter in Jammu Kashmir: कुलगाम और अनंतनाग में सेना को बड़ी सफलता, पाकिस्तानी आतंकी समेत तीन आतंकवादियों को ढेर किया