Jammu-Kashmir Weather-Pollution Report: जम्मू-कश्मीर में रविवार को बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की वजह से ठंड बढ़ गई है. श्रीनगर समेत कुछ क्षेत्रों में बारिश तो गुलमर्ग के अलावा कुपवाड़ा और जम्मू डिवीजन सहित कई जगहों पर बर्फबारी हुई. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से मौसम साफ हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर में इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा हालांकि सात दिसंबर को कई जगहों पर शाम के समय आंशिक रूप से बादल के छाए रहने का अनुमान है. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक है.


आइये जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के बड़े शहरों में इस सप्ताह मौसम कैसा रहेगा?


श्रीनगर- आज अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस बीच सात से नौ दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की कमी आएगी. लेकिन 10 दिसंबर को ये -1 डिग्री पर पहुंच जाएगा. वहीं 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान -3 डिग्री हो जाएगा. अधिकतम तापमान 11 से 13 डिग्री तक बना रहेगा. आज से नौ दिसंबर तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि 10, 11 और 12 दिसंबर को मौसम साफ रहने का अनुमान है.


गुलमर्ग- यहां अधिकतम तापमान 5 और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस हफ्ते तापमान ऐसा ही रहने वाला है लेकिन सात और आठ तारीख को शाम में आसमान में बादल छाए रहेंगे और इसके अलावा ज्यादातर मौसम साफ ही रहेगा.


जम्मू- आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 9 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान ऐसा ही रहेगा लेकिन इसके बाद हफ्ते के अंत तक पारा गिरेगा और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक पहुंच जाएगा. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन सिर्फ 7 दिसंबर को दिनभर मौसम साफ रहने के बाद शाम में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.


कश्मीर डिवीजन में इस समय ज्यादा ठंड पड़ रही है और तापमान बी लागातर गिर रहा है, जो आने वाले सप्ताह में भी बरकार रहेगा. वहीं जम्मू डिवीजन में कश्मीर डिवीजन के मुकाबले कम ठंड है और पारा भी ज्यादा है. यही स्थिति जम्मू में इस पूरे हफ्ते में बना रहेगा.


ये भी पढ़ें-


गुलाम नबी आजाद बोले- विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करें सरकार


Jammu Kashmir: लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी बडगाम से गिरफ्तार, कमांडर मोहम्मद यूसुफ कांत्रो का है करीबी