Jammu Kashmir Weather Report: श्रीनगर में 1892 के बाद पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी, इतना पहुंच गया औसत तापमान
Jammu-Kashmir Weather Report: इस साल श्रीनगर में औसत अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2004 के बाद से सबसे ज्यादा था, जबकि औसत न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
![Jammu Kashmir Weather Report: श्रीनगर में 1892 के बाद पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी, इतना पहुंच गया औसत तापमान Jammu-Kashmir Weather Report: heat breaks record 130 years of march month in srinagar in jammu-kashmir Jammu Kashmir Weather Report: श्रीनगर में 1892 के बाद पड़ी सबसे ज्यादा गर्मी, इतना पहुंच गया औसत तापमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/06/78be9480c4c64ca4e77e12dff471e5cc_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu-Kashmir Weather Report: देश में इस बार मार्च के महीने में रिकॉडतोड़ गर्मी पड़ी. दिल्ली (Delhi) में तो 122 साल के बाद मार्च के महीने में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई. कुछ ऐसा ही हाल जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) का भी रहा, जहां गर्मी का 100 साल से ज्यादा का रिकॉर्ड टूट गया. राज्य के श्रीनगर (Srinagar) में इस साल मार्च के महीने में पिछले 130 सालों में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. मौसम केंद्र श्रीनगर के मुताबिक 1892 के बाद से इस साल मार्च का महीना सबसे गर्म रहा.
इस बार श्रीनगर में औसत अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 2004 के बाद से सबसे ज्यादा था, जबकि औसत न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा और यह 130 सालों में सबसे अधिक था. वहीं मार्च 2022 में अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 1892 से सबसे ज्यादा है. 1971 में मार्च के महीने में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था. श्रीनगर के आसपास के कई हिस्सों में भी इस बार जोरदार गर्मी पड़ी है.
अप्रैल में भी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार काजीगुंड में इस साल मार्च महीने में औसत तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो साल 1974 के बाद जिले में सबसे ज्यादा था. साल 2004 में मार्च में इस जिले में अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री, जबकि इस साल 20.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. साल 1975 में जिले में मार्च महीने में न्यूनतम तापमान औसतन 6.5, जबकि इस साल मार्च में 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल अप्रैल महीने में भी जोरदार गर्मी पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
J&K News: शोपियां में कश्मीरी पंडित पर हमले से दहशत में परिवार, प्रशासन ने लगाई पुलिस सुरक्षा
Jammu Kashmir News: जम्मू में है एक ऐसा गांव, जहां सुन या बोल नहीं पाती है आधी आबादी, जानिए वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)