Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में मंगलवार को मौसम में सुधार हुआ है. लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी(snowfall) और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है, जबकि अगले 24 घंटों के दौरान मैदानी इलाकों में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.



कई इलाकों में तापमान है माइनस से नीचे
न्यूनतम तापमान श्रीनगर (Srinagar) में 1.4, पहलगाम (Pahalgam) में माइनस 6.2 और गुलमर्ग (Gulmarg) में माइनस 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में द्रास (Drass) में न्यूनतम तापमान शून्य से 14.4, लेह (Leah) में शून्य से 8.6 और कारगिल (Kargil)  में शून्य से 14.0 नीचे दर्ज किया गया. जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 8.7, कटरा (area) में 7.6, बटोटे में 1.1, बनिहाल (Banihal) में माइनस 1.0 और भद्रवाह (Bhaderwah) में माइनस 0.1 दर्ज किया गया है.

मैदानी इलाको में भी होगा तापमान में गिरावट
आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग (Gulmarg), पहलगाम (Pahalgam), सोनमर्ग (Sonmarg), जोजिला (Zojila) में ताजा बर्फबारी (snowfall) रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा उत्तरी कश्मीर (North Kashmir) के गुरेज, राजधानी से, साधना टॉप के साथ-साथ दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के हिरपोरा आदि इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है, इसके चलते मैदानी इलाकों में हड्डियां जमा देने वाली ठंड (Cold) महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस बर्फबारी से मैदानी इलाकों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें-


Mahbuba Mufti Attacks BJP: महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कुछ कहा?


Jammu And Kashmir: परिसीमन आयोग की रिपोर्ट से जम्मू-कश्मीर की राजनीति में चढ़ा पारा, राजनीतिक दलों ने जताई आपत्ति