Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में तापमान ने दिखाया तेवर, श्रीनगर में सामान्य से 13 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ पारा, ये जिला रहा सबसे गर्म
Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 22 दर्ज हुआ. बुधवार को यहां अधिकतम पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया था.
Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में पिछले कुछ दिनों से तापमान में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. मौसम साफ रहने और धूप खिलने की वजह से तापमान सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार को श्रीनगर (Srinagar) में अधिकतम तापमान सामान्य से 13 ज्यादा 27.4 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं गुलमर्ग (Gulmarg) में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 ज्यादा 1.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 12 ज्यादा 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.
गुलमर्ग में पिछले कुछ दिनों में तापमान में अचानक चार गुना वृद्धि हुई है, जिससे बर्फ जल्दी पिघल रही है. इस बीच कश्मीर संभाग में कुपवाड़ा सबसे गर्म स्थान रहा. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 10 ज्यादा 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 ज्यादा 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इससे पहले गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इस सीजन में यह सामान्य से लगभग दोगुना है.
जम्मू संभाग में कैसा रहेगा मौसम?
दूसरी तरफ पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 6.9 और अधिकतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा जम्मू में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 ज्यादा 33.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 ज्यादा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. जम्मू संभाग के ही कटड़ा में अधिकतम तापमान सामान्य से 11 ज्यादा 30.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान समान्य से 7 ज्यादा 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल जम्मू संभाग में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है तो वहीं कश्मीर संभाग के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिन बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
The Kashmir Files Film: 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर उमर अब्दुल्ला ने दिया रिएक्शन, कही ये बड़ी बात