Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. इस बीच गुरुवार को हुई हल्की बर्फबारी की वजह से सर्दी और बढ़ गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 फरवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं तापमान में भी गिरावट जारी है.


इससे पहले गुरुवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस -10.2 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम माइनस -9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जम्मू में अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5. 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कटड़ा में अधिकतम तापमान 19. 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहा.


कश्मीर में आज कैसा रहेगा मौसम?


कश्मीर के श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 3 और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 8 और न्यूनतम तापमान -9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.


जम्मू में अचानक गिरा न्यूनतम तापमान


जम्मू में आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कटड़ा में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 262 और जम्मू में संतोषजनक श्रेणी में 77 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


JKBOSE Class 12 Result 2022: जम्मू-कश्मीर बोर्ड रिजल्ट में लड़िकयों का जलवा, 12वीं की हर स्ट्रीम में बनीं टॉपर


Railway Chenab Bridge: खूबसूरती के साथ आश्चर्य का नमूना बना रेलवे का चिनाब ब्रिज, तस्वीरें देखकर दिल थाम लेंगे