Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में तापमान में थोड़ा बढ़ोतरी हुई है, लेकिन फिर भी कश्मीर संभाग में लगभग सभी जगहों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है, तो वहीं जम्मू संभाग के भद्रवाह, बनिहाल और बटोत में भी रात का तापमान शून्य के आस-पास है. अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले में बारिश के आसार बने हुए हैं.


शनिवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, पहलगाम में शून्य से 11.4 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कड़ाके की ठंड जारी रही. जम्मू शहर और इसके आसपास के इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा. दो दिनों तक ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है.


जम्मू-कश्मीर में छाए बादल


श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 7 और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. 18 से 20 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1 और न्यूनतम तापमान -9 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 4 और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों जगहों पर बादल छाए रहेंगे. 17 से 21 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है.


जम्मू-श्रीनगर में बहुत खराब हुई हवा


जम्मू में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि कटरा में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों जगहों पर बादल छाए रहेंगे और 19 जनवरी से गरज के साथ बारिश का अनुमान है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक बहुत खराब या खराब श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में 301 और जम्मू में 324 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir पुलिस को बड़ी सफलता, आतंकवादियों के 6 सहयोगियों को किया गिरफ्तार, हथियार, गोला-बारूद बरामद


Weekend Lockdown: जम्मू कश्मीर में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा, अस्पतालों में OPD सेवाओं को भी बंद करने का आदेश