(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu-Kashmir Weather Report: जम्मू-कश्मीर में आज भी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन होगा प्रभावित, तापमान बढ़ा
Jammu-Kashmir Weather Update: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है.
Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कश्मीर संभाग में आज भी बारिश और बर्फबारी का दौरा जारी रहेगा. जम्मू संभाग में भी आज से बादल छाए रहेंगे. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम साफ रहने की वजह से भी तापमान चढ़ा है. हालांकि अभी सर्दी से पूरी तरफ राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. फिलहाल जम्मू-कश्मीर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसकी वजह से बारिश और बर्फबारी हो रही है.
इससे पहले श्रीनगर में मंगलावर को अधिकतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, वहीं गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और पहलगाम में अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जम्मू में अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कटड़ा में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
जानें, कश्मीर में आज कैसा रहेगा मौसम?
कश्मीर के श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 4 और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. हल्की बर्फबारी का अनुमान है. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां आसमान में बादल छाए रहेंगे.
जम्मू में दोपहर के बाद छाया रहेगा बादल
जम्मू में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कटड़ा में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों जगहों पर सुबह में मौसम साफ रहेगा और दोपहर के बाद बादल छाए रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 104 और जम्मू में मध्यम श्रेणी में 157 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-
Pulwama Terrorist Attack 2019: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान की पत्नी को किया गया सम्मानित