Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर में ठंड से प्रकोप जारी है. इस बीच तापमान में भी गिरावट हो रही है. हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम थोड़ा सा खुला है, इसके बावजूद ठंड से कोई खास राहत नहीं मिली है. अब एक बार फिर से पूरे प्रदेश में बादल छाने लगे हैं. जम्मू संभाग के कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे चल रहा है. जम्मू में गुरुवार को अधितम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री गिरकर 17.1 और न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


जम्मू संभाग के बनिहाल में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 8, बटोत में माइनस 9, कटड़ा में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी तरफ कश्मीर में दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर चला गया है. कश्मीर संभाग के श्रीनगर में बीती रात न्यूनतम तापमान माइनस 1.3, पहलगाम में माइनस 10.9 और गुलमर्ग में माइनस 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. श्रीनगर मौसम केंद्र के अनुसार 30 और 31 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.


पहलगाम में तापमान माइनस 11 तक पहुंचे की संभावना


कश्मीर के श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 1 और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 8 और न्यूनतम तापमान -11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों जगहों पर बादल छाए रहेंगे. 31 जनवरी से बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 


जम्मू में भी छाए बादल


जम्मू में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. कटरा में अधिकतम तापमान 15 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक बहुत खराब या खराब श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 277 और जम्मू में मध्यम श्रेणी में 136 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Jammu-Kashmir Constable Rap Song: टीवी शो में छा गया जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान, रैप सुन हैरान हुए जज


Flag Hoisted at Lal Chowk: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में लोगों ने लाल चौक पर फहराया तिरंगा झंडा, देखें तस्वीरें