Jammu-Kashmir Weather and Pollution Report Today: जम्मू-कश्मीर में मौसम में सुधार हुआ है, लेकिन सर्दी का सितम जारी है. बारिश और बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है, तो वहीं तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान माइनस में है. हालांकि जम्मू संभाग में कश्मीर संभाग की तुलना में पारा ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम मिला-जुला रहेगा. कभी मौसम साफ हो जाएगा तो कभी आसमान में बादल छाए रहेंगे.


श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान -1 और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री तक रहने की संभावना है. यहां मौसम साफ रहेगा. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 4 और न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश और बर्फबारी की संभावना नही हैं. इन सभी जगहों पर लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं.


जम्मू में मौसम रहेगा साफ


जम्मू में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि कटरा में अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों जगहों पर मौसम साफ रहेगा. बारिश का अनुमान नहीं है. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक खराब या मध्यम श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 251 और जम्मू में संतोषजनक श्रेणी में 95 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Indian Army Viral Video: सेना के जवानों को सलाम, कश्मीर में बर्फीले रास्तों से कंधे पर उठाकर गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल


Sufi Saint Nanga Baji Sahib Urs: नंगा बाजी साहिब के उर्स पर राजौरी पहुंचे हजारों लोग, गरीबों के थे मददगार और देते थे एकता का संदेश