Jammu-Kashmir Weekly Weather Report: जम्मू-कश्मीर में मौसम ने ली करवट, इस पूरे हफ्ते होगी बारिश और बर्फबारी
Jammu-Kashmir Weekly Weather Update: श्रीनगर मौसम केंद्र के अनुसार आज से मौसम में बदलाव के साथ 15 और 16 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
![Jammu-Kashmir Weekly Weather Report: जम्मू-कश्मीर में मौसम ने ली करवट, इस पूरे हफ्ते होगी बारिश और बर्फबारी Jammu-Kashmir Weather Report: weekly weather and pollution report of Jammu-Kashmir, srinagar, gulmarg, jammu, katra, rain and snowfall in j&k in this week Jammu-Kashmir Weekly Weather Report: जम्मू-कश्मीर में मौसम ने ली करवट, इस पूरे हफ्ते होगी बारिश और बर्फबारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/2db96e410ddb5b66877cc327214d0663_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu-Kashmir Weekly Weather and Pollution Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आज से कई जिलों में बादल छाने लगे हैं और आने वाले दिनों में जमकर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. श्रीनगर मौसम केंद्र के अनुसार आज से मौसम में बदलाव के साथ ही इस हफ्ते के अंत तक जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. सबसे ज्यादा असर कश्मीर संभाग में देखने को मिलेगा, जहां बारिश और बर्फबारी ज्यादा होगी. इसकी वजह से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि मौसम साफ होने की वजह से पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ा है, जिससे सर्दी से थोड़ी राहत मिली है.
जानें, जम्मू-कश्मीर के कुछ बड़े शहरों में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
कश्मीर संभाग
श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 10 और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ-साथ बर्फबारी होगी. हफ्ते के अंत तक तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 125 है. इस हफ्ते सुधार हो सकता है. वहीं गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 3 और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
गुलमर्ग में भी पूरे हफ्ते बादल छाए रहेंगे और 18 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 3 और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. गुलमर्ग में एक्यूआई अच्छे श्रेणी में 39 है. इस हफ्ते अच्छे श्रेणी में ही रहने का अनुमान है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जगहों पर मौसम ऐसा ही रहने वाला है.
जम्मू संभाग
जम्मू में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए रहेंगे. कल और परसो मौसम साफ रहेगा. फिर 17 से 19 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. इसके बाद फिर से मौसम साफ हो जाएगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 167 है. इस हफ्ते सुधार हो सकता है.
कटरा में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते मौसम जम्मू की तरह ही रहने वाला है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 51 है. इस हफ्ते ऐसा ही रहने वाला है. जम्मू संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम इसी तरह रहेगा.
ये भी पढ़ें-
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा खत्म करने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने दिया विवादित बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)