Jammu-Kashmir Weekly Weather-Pollution Report: जम्मू-कश्मीर में भीषण ठंड के साथ-साथ बारिश और बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. हालांकि कल से मौसम में थोड़ा सुधार हो सकता है, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं आने वाले दिनों में तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी. इस बीच दो दिन से जारी बारिश और बर्फबारी से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे समेत 1500 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं.


जम्मू संभाग में सीजन की यह सबसे ज्यादा बर्फबारी है, जिससे सड़कों के साथ पानी और बिजली की आपूर्ति पर भी असर पड़ा है. इसके साथ ही खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी स्थगित कर दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे के दौरान भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है. 25 जनवरी से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा और फिर महीने के अंत तक मौसम साफ ही बना रहेगा.


कश्मीर संभाग


श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल के छाए रहने और बारिश की संभावना है. 25 और 26 जनवरी को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. 27 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है. इसे बाद फिर से सप्ताह के अंत तक बादल छाए रहेंगे. इस बीच हफ्ते के अंत तक तापमान में और गिरावट होगी. अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री तक पहुंच सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 221 है. आने वाले दिनों में और खराब होने की संभावना है.


वहीं गुलमर्ग में अधिकतम तापमान -1 और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. 25 और 26 जनवरी को भी बादल छाए रहेंगे. 27 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है. इसे बाद फिर से सप्ताह के अंत तक बादल दिखेंगे. वहीं हफ्ते के अंत तक तापामान में गिरावट होगी. अधिकतम तापमान 0 और न्यूनतम तापमान -10 डिग्री तक पहुंच सकता है. गुलमर्ग में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में 83 है. इस हफ्ते खराब हो सकती है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जगहों पर मौसम ऐसा ही रहने वाला है.


जम्मू संभाग


जम्मू में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. कल से 27 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे. 28 और 29 जनवरी को मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 60 है. हालांकि आने वाले दिनों में हवा खराब हो सकती है.


कटरा में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 27 जनवरी तक बादल छाए रहेंगे. 28 और 29 जनवरी को मौसम साफ रहेगा. हफ्ते के अंत तक तापमान में परिर्वतन होगा. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 108 है. आने वाले दिनों में खराब होने का अनुमान है. जम्मू संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. 


ये भी पढ़ें-


बर्फ की चादर में लिपटी वादियां, देखिए Jammu Kashmir में बर्फबारी की ताजा और खूबसूरत तस्वीरें


Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा