Jammu-Kashmir weather report: जम्मू-कश्मीर में इस हफ्ते फिर बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड
कश्मीर डिवीजन के लगभग सभी जिलों में दिन का तापमान भी दस डिग्री से नीचे चला गया है, जबकि रात का पारा सामान्य से दो-तीन डिग्री नीचे चल रहा है. जम्मू डिवीजन में पारा कम गिरा है और ठंड भी कम है.
Jammu-Kashmir weekly weather report: जम्मू-कश्मीर में इस समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है. इस बीच मंगलवार से एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. रविवार से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिलने लगा है. वहीं इस हफ्ते बीच-बीच में मौसम साफ हो जाएगा तो कुछ-कुछ जगहों पर बादल छाए रहेंगे. बारिश और बर्फबारी से ठंड में और बढ़ोतरी की संभावना है. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक है.
कश्मीर डिवीजन के लगभग सभी जिलों में दिन का तापमान भी दस डिग्री से नीचे चला गया है, जबकि रात का पारा सामान्य से दो-तीन डिग्री नीचे चल रहा है. श्रीनगर में बीती रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से गिरकर माइनस 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पहलगाम में -5.4 और गुलमर्ग में -4.2 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरी तरफ जम्मू डिवीजन में पारा कम गिरा है और ठंड भी कम है.
जानें, इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर के बड़े शहरों में कैसा रहेगा मौसम?
श्रीनगर- आज अधिकतम तापमान 13 और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके बाद 14 दिसंबर से इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं आज दिन में मौसम साफ रहने के बाद शाम से आसमान में बादल छा जाएंगे. 17 दिसंबर तक बादल के छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है.
गुलमर्ग- यहां अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 14 दिसंबर को पारा गिरकर अधिकतम 4 और न्यूनतम -2 तक पहुंच सकता है. बारिश होने की भी संभावना है. हालांकि इसके बाद फिर से तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. इस बीच पूरे हफ्ते आसमान में बादल छाए रहने का भी अनुमान है. सप्ताह के अंत में मौसम साफ हो सकता है.
जम्मू- आज अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ रहेगा. वहीं 14 और 16 दिसंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा ज्यादातर मौसम साफ ही रहेगा. पारा भी लगभग आज की तरह ही रहने वाला है.
कटरा- कटरा में आज अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज से 16 दिसंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद मौसम साफ ही रहेगा. पारा भी इस हफ्ते लगभग आज के आसपास ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें-