Jammu-Kashmir Weather: कश्मीर में पारा शून्य से नीचे गिरने के साथ ही श्रीनगर में इस मौसम में अब तक की सबसे सर्द रात दर्ज की गई. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शहर में शनिवार रात को न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अभी तक का सबसे कम तापमान है. उन्होंने बताया कि रात का तापमान इस मौसम के लिए सामान्य से 1.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.


वहीं दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर में से एक पहलगाम पर्यटक रिजॉर्ट में तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा और इसी के साथ या घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले में मशहूर स्की-रिजॉर्ट गुलमर्ग में पारा शून्य से 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.


तापमान में और भी हो सकती है गिरावट
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में घाटी में प्रवेश के केंद्र काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. जबकि, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में भी यह शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. कोकेरनाग में तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा. लद्दाख में लेह शहर में पारा शून्य से 7.8 डिग्री सेल्सियस नीचे था. जबकि द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान और गिर सकता है, क्योंकि मौसम के सात दिसंबर तक मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें:



कश्मीर के अनंतनाग में मारा गया लश्कर का हाइब्रिड आतंकी सज्जाद तांत्रे, प्रवासी मजदूरों पर चलाई थी गोलियां