Jammu Kashmir Wather Report Today: पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में हुई बारिश और बर्फबारी का असर अभी भी देखने को मिल रहा है. दिन में मौसम साफ रहने के बावजूद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं जम्मू कश्मीर के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्दी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में प्रदूषण का स्तर संतोषजनक है.


श्रीनगर- श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज सुबह में मौसम साफ रहेगा लेकिन शाम में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. श्रीनगर में वायु गणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 183 दर्ज किया गया है. कश्मीर डिवीजन के ज्यादातर हिस्सों में मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.


जम्मू- आज अधिकतम तापमान 9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा. आने वालों दिनों में भी यहां मौसम साफ रहने का ही अनुमान है. जम्मू में वायु गणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 128 रिकॉर्ड किया गया है.


गुलमर्ग में पड़ रही है कड़ाके की ठंड
वहीं जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा ठंड गुलमर्ग में पड़ रही है. यहां अधिकतम तापमान 2 और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इस हफ्ते तापमान ऐसा ही रहने वाला है. जम्मू डिवीजन के मुकाबले कश्मीर डिवीजन में ज्यादा ठंड पड़ रही है. पिछले करीब महीने से ही कई बार न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे रहा लेकिन बीच में बादल छाए रहने के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई थी. बारिश और बर्फबारी के बाद फिर से न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे आ गया है.


यह भी पढ़ें:


Bihar Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पड़ेगी ठंड, पटना का न्यूनतम तापमान अभी रहेगा दस डिग्री के ऊपर


New Delhi: सर्दियों के ट्रेंडी कपड़ों से सज चुका है दिल्ली का दिल कनॉट प्लेस के करीब ‘जनपथ मार्केट’, सस्ते दामों में मिल रहे हैं ब्रांडेड कपड़े