Jammu-Kashmir Weather Report Today: जम्मू-कश्मीर में तापमान गिरने और ठंड बढ़ने का सिलसिला जारी है. इस बीच आज शाम से तीन दिन तक बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है. रविवार से कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से 4 दिसंबर से 6 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों को प्रभावित होने की अधिक संभावना है. बारिश और बर्फबारी के बाद दिन के तापमान में भी कमी आने लगेगी


फिलहाल जम्मू-कश्मीर में शीतलहर का प्रकोप जारी है. कश्मीर डिवीजन में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. वहीं जम्मू डिवीजन में भी न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क चुका है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम से बर्फबारी और बारिश की संभावना है. जम्मू में सुबह मौसम साफ रहने के बाद बादल छाएंगे. आज श्रीनगर में अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं जम्मू में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


कश्मीर के सभी जिलों में शून्य से नीचे चल रहा है रात का तापमान


श्रीनगर में दिन में आसमान साफ रहेगा लेकिन शाम होते ही आंशिक रूप से बादल छा जाएंगे. वहीं जम्मू में मौसम साफ रहने का अनुमान है. कश्मीर के सभी जिलों में रात का न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चल रहा है. श्रीनगर में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 1.8, पहलगाम में माइनस 4.2, गुलमर्ग में माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेह और कारगिल में शरीर को जमा देने वाली ठंड के बीच कारगिल में बीती रात का न्यूनतम तापमान माइनस 7.9 और लेह में माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेह में दिन का पारा भी 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.


ये भी पढ़ें-


Jammu Kashmir News: पुलवामा जैसे हमले की साजिश रच रहे थे मारे गए दोनों आतंकी, अब 40 किलो विस्फोटक की तलाश जारी


Jammu Kashmir पर टिप्पणी करना OHCHR को पड़ा भारी, भारत सरकार ने कहा- सुरक्षाबलों पर लगाए आरोप आधारहीन