Snowfall in Kashmir: हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी में भीषण शीतलहर की स्थिति है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण शीतलहर चलने की भविष्यवाणी करते हुए तापमान में और गिरावट की चेतावनी दी है. विभाग ने अगले पांच दिनों तक पूरे क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी की कोई उम्मीद नहीं होने और आसमान साफ रहने से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी दी है शुक्रवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम की सबसे ठंडी रात थी.
पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस
गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोनमर्ग माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा पर्यटन स्थल रहा. भीषण ठंड के कारण जहां स्थानीय लोगों को पानी की पाइपें जम जाने और सड़कों पर फिसलन के कारण गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं इस क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के लिए शीतलहर का एक सुखद पहलू भी है.
भीषण ठंड के कारण उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के तंगमर्ग के द्रुंग इलाके में झरना जम गया है, जिससे यह सर्दियों का एक अजूबा बन गया है. सर्दियों में भीषण ठंड के कारण पूरी तरह से जम जाने वाले खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा यह झरना घाटी में आने वाले पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन आकर्षण है और वे इस कोहरे और गहरी ठंड का सामना करते हुए बहुत उत्साहित हैं.
पर्यटक के लिए मुसीबत
यह झरना श्रीनगर से लगभग 42 किलोमीटर और गुलमर्ग से 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और सर्दियों की ठंड का सामना करते हुए अधिकांश पर्यटक अब इस जमे हुए वंडरलैंड का भी दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को जोजिला में न्यूनतम तापमान माइनस 28 और गुलमर्ग में माइनस 10 दर्ज किया गया, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क मौसम के पूर्वानुमान के साथ ये तापमान और गिरेंगे. सबसे ठंडा सर्दियों का मौसम 21 दिसंबर से शुरू होगा, लेकिन आने वाले हफ्तों में ठंड और भी बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन के समर्थन या विरोध में CM उमर अब्दुल्ला? 'इसका वही हश्र...'