जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बावजूद पर्यटन कारोबार को क्यों हो रहा नुकसान? वजह कर देगा हैरान
Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी में नए साल की पहली बर्फबारी हुई. घाटी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. हालांकि बाद में पर्यटन उद्योग को नुकसान उठाना पड़ गया.
Jammu Kashmir News: कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बाद हवाई यात्रियों को झटका लगा है. एयरलाइन कंपनियों ने फ्लाइट के किराये में भारी बढ़ोतरी कर दी है. 5 जनवरी रविवार को श्रीनगर के मुकाबले दिल्ली से दुबई का हवाई टिकट सस्ता था.
कश्मीर घाटी में नए साल की पहली बर्फबारी हुई. घाटी में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. बर्फबारी से उड़ानें और यातायात बाधित हो गए. हवाई टिकटों की कीमत आसमान छूने लगे. श्रीनगर में होटल मालिक साहिल अहमद ने बताया कि हवाई सेवा यातायात का प्रमुख साधन है.
फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से होटल की बुकिंग भी रद्द कर दी गयी. टिकट का दाम बढ़कर 8 हजार से दो गुना हो गया. हवाई टिकट के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी से आगामी दिनों की बुकिंग भी कैंसिल हो गयी. रविवार, 5 जनवरी को श्रीनगर के लिए इकोनॉमी क्लास का न्यूनतम किराया 19 हजार रुपये था. हवाई टिकट का दाम आम तौर पर 5-7 हजार रुपये के बीच होता है. खराब मौसम के कारण उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की संख्या बढ़ गई. कई लोगों ने यात्रा भी स्थगित कर दिया. नतीजा पर्यटन उद्योग को भी नुकसान हुआ.
महंगा हवाई टिकट का दाम
हाउसबोट के मालिक तारिक अहमद ने बताया कि पिछले दिनों बर्फबारी की वजह से ट्रेवल एजेंट्स ने भी किराये बढ़ा दिए. उन्होंने कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिग सिस्टम (ILS) चालू होने से जहाज खराब मौसम में भी लैंड कर सकते हैं. 31 दिसंबर को दिल्ली से दुबई की फ्लाइट का किराया 10,000 से 13,000 रुपये के बीच था.
दूसरी तरफ दिल्ली से श्रीनगर के लिए हवाई टिकट की कीमत 21,623 रुपये थी. इसी तरह, मुंबई से श्रीनगर के लिए हवाई किराया 21,843 रुपये और बैंगलोर से 20,000 रुपये से था. 7 जनवरी को दिल्ली से श्रीनगर की फ्लाइट का किराया 9-15 हजार के बीच था. हवाई टिकट का दाम बढ़ने से सैलानियों ने यात्रा स्थगित कर दी या फ्लाइट के बदले ट्रेन या सड़क मार्ग का विकल्प चुन लिया.
पर्यटन उद्योग पर पड़ा असर
जमशेदपुर से आयी अंजलि ने कहा, "हम पहले हवाई जहाज से आते थे. टिकट का दाम 25 हजार होने पर ट्रेन से आने का फैसला किया. हवाई जहाज का टिकट बजट से बहार हो गया था." हवाई यात्रा महंगी होने के पीछे दो मुख्य वजह बताई गई है.
पहला बर्फबारी या भूस्खलन के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग का बंद होना और दूसरा सर्दियों की गतिविधियों के लिए कश्मीर घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या का बढ़ना. कश्मीर घूमने आये आकाश जैस्वाल ने कहा, "महंगे हवाई किराए का असर श्रीनगर और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले मरीजों, छात्रों और पर्यटकों पर बुरा पड़ रहा है".
एक दिन में 50 फ्लाइट कैंसिल होने से यात्रा का समय बढ़ गया है. दिल्ली से कश्मीर का सफर 3 के बजाय 24 घंटे का हो गया है. ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाम अहमद सियाह ने कहा कि सरकार को हवाई किराए में बेतहाशा वृद्धि पर सख्त एक्शन लेना चाहिए.
हवाई का टिकट सीमित करने की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए. परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट में हवाई टिकटों का ज्यादा कीमत बड़ी बाधा है. जम्मू-कश्मीर का सफर करने के बजाय हवाई यात्री विदेश उड़ना पसंद करेंगे." पर्यटन मंत्रालय को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सूचित किया है कि वर्तमान में हवाई किराए पर सरकार का नियंत्रण नहीं है.
ये भी पढ़ें-
कटरा से रियासी तक रेल प्रोजेक्ट के अंतिम चरण का काम पूरा, 7-8 जनवरी को CRS करेगी निरीक्षण