Jammu-Kashmir Weather Update: अमरनाथ के बाद अब डोडा में फटा बादल, मिट्टी में धंसी गाड़ी, जानें- आज के मौसम का ताजा अपडेट
Jammu-Kashmir Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम खराब रहने की संभवना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश फ्लैश फ्लड का खतरा जताया है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.
Jammu-Kashmir Weather Update Today 09 July 2022: जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) में इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है. इस दौरान अमरनाथ (Amarnath) के अब शनिवार की सुबह लगभग 4 बजे डोडा (Doda) जिले के गुंटी वन में बादल फटने से ठठरी कस्बे में बाढ़ आ गई. हालांकि, किसी के मौत की सूचना नहीं है. वहीं बादल फटने से कई वाहन मिट्टी में धंस गए हैं और हाईवे भी बंद हो गए, जिसको खोलने का काम किया जा रहा है. इससे पहले शुक्रवार को अमरनाथ में बादल फटने की भी घटना सामने आई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई लोग लापता भी हैं. रेस्कयू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
इसके बाद अमरनाथ यात्रा दोनो रास्तों बालटाल और पहलगाम से बंद हो गया था. इस बीच घायल लोगों को पंचतर्नी में रखा गया, क्योंकि मौसम खराब होने की वजह से उन्हें बेस अस्पताल बालटाल तक नहीं लाया जा सका. दूसरी तरफ शुक्रवार की देर रात को अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था जम्मू बेस कैंप से कश्मीर में बालटाल और पहलगाम बेस शिविरों के लिए रवाना हुआ.
ये भी पढ़ें- Watch: बादल फटने के बाद अमरनाथ गुफा के पास रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमें, सामने आया ये वीडियो
शनिवार को मौसम खराब रहने की संभवना
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम खराब रहने की संभवना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश फ्लैश फ्लड का खतरा जताया है. ऐसे में जम्मू से यात्रियों को आने दिया जा रहा है, लेकिन बालटाल से आगे यात्रा बंद है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-बटोटे के बीच मौसम साफ रहने का अनुमान है. वहीं बटोटे-पहलगाम के बीच बादल छाए रहेंगे. पहलगाम और अमरनाथ गुफा के बीच हल्की बारिश की संभावना है. बालटाल-अमरनाथ गुफा के बीच भी हल्की बारिश का अनुमान है.
लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया
मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ घंटों के दौरान बारिश और कम होने की संभावना है. उसके बाद एक और बादल बालटाल-अमरनाथ मार्ग की ओर बढ़ रहा है, जिससे हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. संवेदनशील स्थानों पर फ्लैश फ्लड/शूटिंग स्टोन हो सकता है. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार इस सप्ताह राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बीच-बीच बारिश होती रहेगी.
ये भी पढ़ें- J&K SI Recruitment: जम्मू-कश्मीर में SI की भर्ती रद्द, गड़बड़ी मामले की CBI जांच से कराने की सिफारिश