Kashmir Valley Weather Update: नया साल आने में कुछ ही दिन बाकी रह गया है. ऐसे में जो लोग क्रिसमस और नए साल के मौके जम्मू कश्मीर घूमने का प्लान बना रहे हैं. वहां की बर्फ़बारी का आनंद लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. जम्मू-कश्मीर में इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है, मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी में अगले कुछ दिनों में ठंडी हावों के साथ तापमान में -6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई है. इससे वहां अगले कुछ दिन तक बर्फबारी देखने को मिल सकती है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है की घाटी में अगले कुछ दिनों में पर्यटकों की संख्या बढ़ सकती है.
घाटी में अगले कुछ दिन -6 डिग्री तक पारा गिरने की आशंका
मौसम विभाग ने शनिवार को घाटी और उसके आसपास के इलाकों में तापमान के अधिकतम 6 डिग्री सेल्सियस से -7 डिग्री सेल्सियस के बीच बने बने रहने की अनुमान जताया है. वहीं पूरे दिन भर ठंडी हवाओं के साथ दोपहर बाद हल्की रोशनी के साथ सूरज के निकलने संभावना है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से बर्फबारी का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊपर लगातार घने पश्चिमी दबाव के बने रहने संभावना है. इससे ऊपरी इलाकों में भारी और मैदानी इलाकों में मध्यम दर्जे की बर्फबारी हो सकती है. वहीं अगले कुछ दिनों में घाटी में तापमान -6 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने के साथ शीत लहर की संभावना है. जिससे पूरे घाटी ठण्ड और ठिठुरन और बढ़ सकती है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी. जबकि मौसम विभाग श्रीनगर में 23 से 25 दिसंबर तक भारी बर्फबारी की संभावना जताई है.
घाटी में पर्यटकों के लिए यह पीक सीजन
कश्मीर में बर्फबारी के साथ ही पर्यटन स्थल गुलजार हो जाते हैं, खासकर घाटी में क्रिसमस और नए साल के मौके पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो जाता है. ये पर्यटक देश-विदेश से विशेष तौर बर्फबारी और इस मौसम में उपयुक्त खेलों का आनंद उठाने के लिए आते हैं. दिसंबर के मौसम में घाटी बर्फ से ढकी होती है. अक्टूबर से गुलमर्ग, सोनामर्ग और पहलगाम की वादियों में मौज-मस्ती के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इससे स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के द्वार खुल जाते हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस बार नवंबर में 1.27 लाख सैलानी घूमने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें:
Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर में सर्दी ने तोड़ा रिकॉर्ड, माइनस 6 डिग्री के साथ सबसे ठंडा मौसम दर्ज
Pfizer On COVID-19: फाइजर की भविष्यवाणी- साल 2024 तक पीछा नहीं छोड़ेगी कोरोना महामारी