Jammu-Kashmir Hot Water: कश्मीर घाटी में इस साल मौसम में बड़ी अनिश्चितता नजर आ रही है क्योंकि लंबी सर्दी के बाद अब तापमान में अचानक वृद्धि हो गयी है, जिससे पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों को बहुत असुविधा हो रही है. मौसम विज्ञानियों ने तापमान में इस वृद्धि के लिए घाटी में लंबे समय तक रहे शुष्क मौसम को जिम्मेदार ठहराया है.


भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि हमने शुष्क मौसम देखा है जिसके फलस्वरूप तापमान में वृद्धि हुई है. जुलाई के महीने में घाटी में तापमान करीब 30-31 डिग्री सेल्सियस और जम्मू में 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां गर्मी है. उन्होंने कहा कि वैसे तो तापमान बहुत अधिक है लेकिन लू की स्थिति नहीं है.


लद्दाख में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है
लोटस ने कहा कि चार और पांच जुलाई को हल्की वर्षा की संभावना है. छह से आठ जुलाई तक सुबह-सुबह हल्की वर्षा होने के आसार हैं. लेकिन भारी वर्षा का अब तक कोई पूर्वानुमान नहीं है. लद्दाख में तापमान अधिकतर शुष्क ही रहेगा बस कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. तापमान में उतार-चढाव होगा लेकिन उच्च तापमान नहीं रहेगा. उन्होंने बताया कि इस साल अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जून में दर्ज किया गया था.


'जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ सकती है'
लोटस ने कहा कि यह तापमान बहुत अधिक है ऐसे में भारी वर्षा होने की स्थिति में जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में बाढ़ आ सकती है. हालांकि, उन्होंने किसी बड़ी बाढ़ की आशंका से इनकार किया. उन्होंने कहा कि तापमान बहुत बढ़ गया है तथा गर्मी की वजह से वाष्पोत्सर्जन बढ़ गया है. मानूसन पांच से सात जुलाई के बीच सक्रिय रहने की संभावना है तथा पानी की दिक्कत से निजात मिलने में मदद मिलेगी.


घाटी में तापमान पहली बार 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया
कश्मीर में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास है तथा अधिक ऊंचाई के कारण, जितना तापमान होता है, उससे भी अधिक गर्मी होने का एहसास होता है. उत्तर प्रदेश से आए पर्यटक सुनील कुमार ने कहा कि घाटी में मौसम बड़ा गर्म है. हम यह सोचकर उत्तर प्रदेश से गर्मी की छुट्टी बिताने आये हैं कि मौसम सुहावना होगा. लेकिन कल जब मैं गुलमर्ग गया था तो वहां भी तापमान बहुत अधिक था. स्थानीय नागरिक फिरदौस इलाहये ने कहा कि घाटी में तापमान पहली बार 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया.


ये भी  पढ़ें: Jammu- Kashmir: आज लोकसभा चुनाव हुए तो जम्मू-कश्मीर में BJP को मिलेंगी 3 सीट, सर्वे में सामने आई ये बात