Jammu-Kashmir Weather News: जम्मू-कश्मीर में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर घाटी में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां शीतलहर (Coldwave Condition) का असर तेज होने के आसार हैं. घाटी में सोमवार को भी कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. सोमवार सुबह श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 3.4, गुलमर्ग में माइनस 4 और पलगाम में माइनस 5 दर्ज किया गया.
जम्मू क्षेत्र में भी इस वक्त ठंड ने जोर पकड़ लिया है. जम्मू में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 5, कटरा में 6.9, बटोटे में 4.5, बनिहाल में 1 और भदरवाह में 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार को घाटी के श्रीनगर, गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान क्रमश: माइनस 3.4 डिग्री, माइनस 3.8 डिग्री और माइनस 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 6.6, कटरा में 8.4, बटोटे में 6, बनिहाल में 1.8 और भदरवाह में 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
घाटी में बढ़ेगा शीतलहर का असर
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में शीतलहर का असर देखा जाएगा, जबकि 22 दिसंबर तक पूरे जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क बना रहेगा.
40 दिन के चिल्लाई कलां की होगी शुरुआत
ऐसा बताया जा रहा है कि 21 और 22 दिसंबर को ऊपरी इलाकों में हिमपात हो सकता है. बता दें कि घाटी में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से चिल्लई कलां की शुरुआत होती है जो कड़ाके की ठंड वाली अवधि है. इस बार इसकी शुरुआत 21 दिसंबर से होगी और 40 दिन की अवधि 30 जनवरी को समाप्त होगी. चिल्लई कलां के दौरान घाटी के जलाशय जम जाते हैं.
इन इलाकों में बारिश के आसार
16 से 20 दिसंबर तक जम्मू और कश्मीर के कुछ क्षेत्रों जैसे कि सांबा, राजौरी, उधमपुर, रियासी, पुंछ, बारामुला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, अनंतनाग, कठुआ, बडगाम, पुलवामा, रामबन, शोपियां, और किश्तवाड़ में भारी बारिश की संभावना है. यहां 64.5 मिलीमीटर से 115.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- 'यह जम्मू कश्मीर की...', वन नेशन वन इलेक्शन पर बोले PDP नेता वहीद पारा