Jammu-Kashmir weather update: जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ने से कंपकंपी छूट रही है. ठंड का आलम ये है कि जम्मू डिवीजन में भी ठंड के वजह से पूरा शरीर सुन्न पड़ जा रहा है. वहीं ठंड का 23 सालों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. जम्मू की बात करें तो यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं जम्मू डिवीजन के बटोत में न्यूनतम तापमान -2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जबकि कटड़ा में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आज जम्मू में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 18 और 3 जबकि बटोत में 15 और 2 वहीं कटड़ा में 16 और 4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जम्मू में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक लुढ़कते ही सर्दी ने पिछले 23 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. कश्मीर डिवीजन के मुकाबले जम्मू में कम ठंड है, इसके बावजूद ठंड और कोहरे ने जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग की माने तो इससे पहले इतनी ठंड जम्मू में करीब 23 साल पहले पड़ी थी जब पारा 1.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहंच गया था.
पहलगाम में है सबसे कम पारा
दूसरी तरफ श्रीनगर में न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन -6.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. आज अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने का भी अनुमान है. पहलगाम में -8.7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया है. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान -7.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज होने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. 22 से 25 दिसंबर तक कई इलाको में बर्फबारी और बारिश होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें-