कश्मीर में कड़ाके की ठंड, घाटी में पारा शुन्य से नीच श्रीनगर में कई उड़ानें रद्द
Kashmir Weather Update: कश्मीर की हसीन वादियों में कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने बर्फबारी की आशंका जताई है. रविवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Kashmir Weather Updates: जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और बर्फबारी के बीच घाटी में मौसम ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. पारा माइनस में है और लोग ठंड से बचने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं. इस बीच श्रीनगर के आसमान में इन दिनों कोहरे की काली और घनी चादर देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को श्रीनगर का न्यूनतम तापमान -2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं, श्रीनगर के ऊंचे इलाकों जैसे कोकरनाग में न्यूनतम तापमान -8.1 डिग्री सेल्सियस तो शोपियां में न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. खराब मौसम की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर सभी विमान सेवाएं भी रद्द कर दी गई है. श्रीनगर एयरपोर्ट पर आने वाली और यहां से जाने वाली सभी विमान सेवाओं पर खराब मौसम का असर पड़ा है. रविवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर 10 उड़ानों को कैंसिल किया गया है.
ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की आशंका
इसके अलावा कश्मीर के ऊंचे इलाकों जैसे गुलमर्ग, टन्मर्ग, गुरेज वैली गांदरबल और कुपवाड़ा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर के मध्यम और ऊंचे इलाकों में रविवार देर रात से लेकर सोमवार यानी 6 जनवरी की सुबह तक भारी बर्फबारी की आशंका है. जिससे सड़क यातायात और हवाई मार्ग के भी प्रभावित होने की भी संभावना है.
15 जनवरी तक ठंडा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक 7 जनवरी से कश्मीर के मौसम में कुछ सुधार देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने 7 जनवरी से 10 जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम ठंडा रहेगा. वहीं 11 जनवरी और 12 जनवरी को आसमान में बादल तो छाए रहेंगे लेकिन इसके साथ कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. और इसके बाद 13 जनवरी से 15 जनवरी तक मौसम ठंडा बना रहेगा.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया शोक