Jammu-Kashmir Weather Forecast: कश्मीर में ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बूंदाबांदी ने कश्मीरवासियों को शीतलहर से थोड़ी राहत दी है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी बुधवार को श्रीनगर में न्यूनतम तामपान 1.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. साथ ही गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 3.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 1.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस, जम्मू में न्यूनतम तापमान 7.0 और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.


मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं घने कोहरे के चलते मंगलवार को जम्मू से 4 उड़ानें रद्द कर दी गईं. जबकि कई उड़ानों की आवाजाही पर भी कोहरे का असर रहा. इसके साथ ही पंजाब और जम्मू में घने कोहरे के चलते राजधानी समेत कई ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर में 11 जनवरी और 12 जनवरी को मौसम खराब रहने और बर्फबारी होने के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. घाटी में कल की तरह आज भी दिन का तापमान कम रहा और किसी भी मौसम केंद्र में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया.


आज हो सकती है बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे, जम्मू के मैदानी इलाकों में बारिश के साथ व्यापक मध्यम बर्फबारी और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. कश्मीर फिलहाल 40 दिनों की भयंकर सर्दी ‘चिल्लई-कलां’ की गिरफ्त में है. इस दौरान बर्फबारी की बहुत अधिक संभावना रहती है. यह दौर 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक चलता है. इसके बाद घाटी में 20 दिन तक ‘‘चिल्लई-खुर्द’’ और 10 दिन तक ‘‘चिल्लई-बच्चा’’ का दौर रहता है.



यह भी पढ़ें:
Rahman Rahi Death: कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ अवार्ड से सम्मानित प्रो कवि रहमान राही का निधन, नेताओं ने जताया शोक