Jammu Kashmir Weather Update : जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त ठंड पड़ रही है. सोमवार की तरह आज भी आकाश साफ रहने की संभावना है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रहेंगे. वहीं पहाड़ी इलाकों में बार्फबारी के अलावा कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना जाताई गई है. बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मंगलवार को हवा के गति थोड़ा तेज रहेगी.


कश्मीर और उससे लगे जिलों में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सीयस तक जाने की संभावना है. जबकि रात के वक्त तापमान के -6 डिग्री तक जा सकता है. श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान करीब -2.0 डिग्री तक जाएगा. इसके अलावा जम्मू के इलाकों में भी मौसम सोमवार की तरह ही रहेगा.

प्रदेश के शहरों का मौसम-

श्रीनगर-
श्रीनगर में सोमवार की अपेक्षा ठंड में थोड़ा बढ़ोतरी होगी. मंगलवार को श्रीनगर का अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सीयस और न्यूनतम तापमान -2 तक जाएगा. वहीं मंगलवार को बारिश होने की संभावना है ऐसे में आने वाले कुछ दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलेगी. 


पहलगाम- पहलगाम में भी मंगलवार को तापमान करीब -2.0 डिग्री तक जाएगा. इसके अलावा यहां हवा की गति धीमी रहेगी जबकि बारिश होने की पूरी संभावना है. 


जम्मू- जम्मू में आज ठंड से हल्की राहत रहेगी. यहां अधिकतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सीयस तक रहेगा. जबकि बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. जिससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड बढ़ सकती है. 


गुलमर्ग- यहां पर सोमवार की अपेक्षा ठंड से राहत रहेगी. जहां सोमवार को न्यूनतम तापमान करीब -4.0 डिग्री था. आज न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सीयस तक रहने की संभावना है.


ये भी पढ़ें-


Weather Forecast: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी ठंड, कई जिलों में दस डिग्री के नीचे तापमान, जानें आज कैसा होगा मौसम


Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! बलसाड़ से पुरी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से जुड़ी अहम सूचना जान लें