Jammu-Kashmir Weekly Weather and Pollution Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले कई कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है. इसकी वजह से मौसम नरम बना हुआ है और तापमान में गिरावट हुई है. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इस पूरे सप्ताह के दौरान कश्मीर डिवीजन के अलग-अलग हिस्सों में आसमान में हल्के बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसके अलावा जम्मू डिवीजन में भी आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है.


कश्मीर संभाग में इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम


श्रीनगर में सोमवार को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. सोमवार से बुधवार तक गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं रविवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 68 है. इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.


वहीं गुलमर्ग में सोमवार को अधिकतम तापमान 16 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी पूरे हफ्ते आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गुलमर्ग में एक्यूआई अच्छा श्रेणी में 32 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने का अनुमान है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जगहों पर मौसम और एक्यूआई ऐसा ही रहने वाला है.


जम्मू संभाग में भी छाए रहेंगे बादल


जम्मू में सोमवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से बुधवार तक दोपहर के बाद आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 102 है. इस हफ्ते संतोषजनक श्रेणी में रहने के आसार हैं.


कटड़ा में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सोमवार से शुक्रवार तक आसमान में हल्के बादल दिख सकते हैं. इसके बाद हफ्ते के अंत तक मौसम साफ रहेगा. दूसरी तरफ सप्ताह के अंत में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा श्रेणी में 23 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में ही रहने की संभावना है. जम्मू संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम और एक्यूआई इसी तरह का रहेगा.


ये भी पढ़ें-


Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों को लेना होगा RFID टैग, जानिए क्यों लागू हुआ ये सिस्टम


J&K Tourist Places: डल झील के अलावा भी कश्मीर में कई जगहें हैं टूरिस्ट की पसंद, अपनी छुट्टियों को बना सकते हैं यादगार