Jammu-Kashmir Weekly Weather and Pollution Report: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार सुधार हो रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार जम्मू संभाग में जहां इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. वहीं कश्मीर संभाग में 19 और 20 मार्च को बारिश का अनुमान है. इस बीच तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब प्रदेश में कहीं भी तापमान माइनस में दर्ज नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ सर्दी से भी अब राहत मिलनी शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के इन बड़े जिलों में इस हफ्ते मौसम कैसा रहेगा?


इस हफ्ते कश्मीर संभाग में ऐसा रहेगा मौसम


श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज दोपहर बाद बादल दिख सकते हैं. कल से 17 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. 18 मार्च को दोपहर के बाद बादल छाने लगेंगे. 19 और 20 मार्च को बारिश हो सकती है. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 198 है. इस हफ्ते एक्यूआई इसी श्रेणी में रहने की उम्मीद है.



वहीं गुलमर्ग में आज अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज दोपहरा के बाद बादल दिख सकते हैं. कल से 18 मार्च तक मौसम साफ रहेगा. 19 मार्च को बारिश हो सकती है. 20 मार्च को बादल छाए रहेंगे. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 9 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. गुलमर्ग में एक्यूआई मध्यम श्रेणी में 133 है. इस हफ्ते मध्यम श्रेणी में ही रहने का अनुमान है. कश्मीर संभाग के ज्यादातर जगहों पर मौसम ऐसा ही रहने वाला है.


जम्मू संभाग में मौसम रहेगा साफ


जम्मू में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 102 है. इस हफ्ते इसी श्रेणी में रहने के आसार हैं.


कटड़ा में आज अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में 73 है. इस हफ्ते संतोषजनक श्रेणी में ही रहने की संभावना है. जम्मू संभाग के ज्यादातर जिलों में मौसम इसी तरह का रहेगा.


ये भी पढ़ें-


जम्मू-कश्मीर: CRPF जवान की हत्या करने वाले आतंकी का कबूलनामा, 'लश्कर कमांडर के निर्देश पर दिया था घटना को अंजाम'


The Kashmir Files पर गुजरात सरकार का बड़ा एलान, दर्शकों को मिला यह तोहफा