J&K News: महिला ने की अपने नवजात जुड़वा बच्चों की हत्या, बेरहमी से काटा गला, इसलिए उठाया खौफनाक कदम
J&K Woman killed Newborn Twins:पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परेशानी के डर से महिला अपने नवजात बच्चों को पास के एक खेत में ले गई और उन्हें मार डाला. महिला ने अपना जुर्म कबूल किया है.

Woman killed Newborn Twins In Poonch: जम्मू कश्मीर के पुंछ से हत्या का बेहद ही संगीन मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां ने अपने ही नवजात बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का गला काट दिया क्योंकि उसके पति ने कथित तौर पर खुद को बच्चों का पिता मानने से इनकार कर दिया था.
जानकारी के मुताबिक पति के यह कहने पर कि वह उनका पिता नहीं है, जम्मू-कश्मीर की महिला ने नवजात जुड़वां बच्चों को पहले एकांत में एक खेत में ले गई और फिर दोनों बच्चों की हत्या कर दी.
तीन महीने पहले सऊदी से लौटा था पति
जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ की ये घटना हर इंसान को झकझोर रही है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक तीन माह पहले सऊदी अरब में काम करने वाला युवक लंबे समय बाद घर लौटा था. कुछ ही समय बाद, जब उसकी पत्नी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया, तो वह सीधे पुलिस के पास गया और दावा किया कि बच्चे 'नाजायज रिश्ते' से पैदा हुए.
महिला ने कबूल किया जुर्म- पुलिस
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परेशानी के डर से महिला अपने नवजात बच्चों को पास के एक खेत में ले गई और उन्हें मार डाला. स्थानीय लोगों को शुरू में संदेह था कि उस शख्स ने ही हत्या की घटना को अंजाम दिया है लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया. पुलिस ने कहा कि उस पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) योगुल मन्हास ने बताया, "यह मां ही है जिसने अपनी जुड़वां बेटियों की हत्या कर दी. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है.'' उधर, इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. स्थानीय लोगों ने उस निर्दयी मां को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Kathua Terrorist Attack: 'कहीं ये स्थिति लड़ाई न ला दे', कठुआ में आतंकी हमले पर बोल फारूक अब्दुल्ला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

