पर्स में ATM का पिन कोड लिखकर रखना पड़ा भारी, बैग चोरी होने के बाद लगा 40 हजार का चूना
Jammu and Kashmir News: अपने पर्स में एटीएम के साथ पिन कोड लिखकर रखना जम्मू की एक महिला को भारी पड़ गया. पर्स गुम होने के बाद शहर में सक्रिय एक महिला चोरों ने महिला के एटीएम से 40000 रूपये निकाल लिए.
Jammu and Kashmir News: जम्मू पुलिस की बार-बार एडवाइजरी जारी करने के बाद भी कुछ लोग अपने एटीएम पर ही उसका पिन लिख देते हैं जो कई बार उन्हें भारी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला जम्मू के पोश गांधीनगर में सामने आया जब यहां शॉपिंग करने आई एक महिला के पर्स से कार्ड होल्डर चोरी हो गया.
जम्मू की रहने वाली प्रिया गुप्ता ने अपने कार्ड होल्डर में एटीएम के साथ-साथ कुछ अन्य दस्तावेज भी रखे थे. उन्होंने एटीएम में एक कागज पर एटीएम का पिन भी लिखा था. जम्मू के गांधीनगर में शॉपिंग के दौरान उनके पर्स से उनका कार्ड होल्डर चोरी हो गया जिसका उन्हें पता नहीं चला.
कार्ड होल्डर चोरी होने के बाद लगा 40 हजार का चूना
पीड़िता को कार्ड होल्डर चोरी होने का पता तब लगा जब उनके मोबाइल फोन पर उनके खाते से 40000 रुपए निकालने का एक मैसेज आया. जब प्रिया ने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 10000 हजार करके चार बार में 40000 रूपये निकाल दिए गए हैं.
उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी संबंधित पुलिस स्टेशन में दी. पुलिस ने जब उसे एटीएम की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पता चला कि कुछ महिलाओं ने प्रिया के एटीएम से यह पैसे निकाले हैं. पुलिस उन महिलाओं की तलाश में जुट गई है.
पुलिस ने किया चोर को पकड़ने का दावा
अभी तक इस सिलसिले में कुछ खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बाद पुलिस लगातार लोगों को अगाह कर रही है कि वे अपने पर्स में पिन कोड लिख कर यात्रा ना करें. ऐसा करने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: दो कुलपतियों के कार्यकाल बढ़ाने पर विवाद, जम्मू-कश्मीर सरकार और राजभवन आमने-सामने