Jammu Kathua Encounter: कठुआ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में मुठभेड़, हत्यारोपी की मौत, पुलिकर्मी घायल
Jammu-Kashmir News: कठुआ पुलिस (Kathua) एक हत्यारोपी की तलाश में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज पहुंची थी. पुलिस टीम के पहुंचते ही बदमाशों में फायरिंग शुरू कर दी. मुठभेड़ में हत्यारोपी की मौत.
Jammu Kathua Encounter News: जम्मू के कठुआ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में हुआ कि मुठभेड़ की सूचना है. शुरुआती सूचना के मुताबिक जम्मू की सांबा पुलिस ने हत्या के एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए कठुआ पहुंची थी. पुलिस की सूचना मिली थी कि हत्या का आरोपी कठुआ में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के आसपास छिपे हुए हैं.
पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. इस मुठभेड़ में एक अपराधी की मौत भी हो गई है.
#WATCH | J&K: On Tuesday at about 10.35 pm, a firing incident occurred between police and gangsters at Government Medical College (GMC) premises in Kathua, as a result one PSI Deepak Sharma got injured and 1 gangster died in the shootout. The injured PSI has been admitted in the… pic.twitter.com/Rpi4hM6iRw
— ANI (@ANI) April 2, 2024
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह घटना मंगलवार रात करीब 10 बजकर 35 मिनट की है. कठुआ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) परिसर में हत्यारोपी की तलाश में पहुंची पुलिस टीम और गैंगस्टरों के बीच गोलीबारी की घटना हुई.
घायल पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
कठुआ फायरिंग की इस घटना में पीएसआई दीपक शर्मा घायल हो गया. जबकि गोलीबारी में एक गैंगस्टर की मौत हो गई. घायल पीएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है.
इससे पहले 24 मार्च 2024 को जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर जैश के 4 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. लोकल पुलिस ने जैश आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद भी किया था. कश्मीर जोन पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया है कि श्रीनगर पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
गुलमर्ग की बर्फीली चोटियों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, डीसी बारामूला ने किया ये आह्वान