Jammu News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में हाल के दिनों में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए खीर भवानी (Kheer Bhawani) मंदिर में हजारों दीए जलाए जाएंगे. जम्मू के खीर भवानी मंदिर में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत 14 जून को हो रही है. यह जानकारी गुरुवार को मंदिर के प्रबंधन ने दी है. जम्मू में 9 जून को रियासी में श्रद्धालुओं के बस पर आतंकी हमला हुआ था, इसके बाद कठुआ और डोडा में भी आतंकियों ने गोलीबारी की थी.
उधर, वार्षिक खीर भवानी मेले के लिए 5,000 से अधिक श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार को रवाना हुए थे. इन तीर्थयात्रियों में अधिकतर कश्मीरी पंडित समुदाय के लोग थे. संभागीय आयुक्त (जम्मू) रमेश कुमार, राहत आयुक्त डॉ. अरविंद करवानी और प्रमुख कश्मीरी पंडित नेताओं ने नगरोटा क्षेत्र से तीर्थयात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. श्रद्धालु 176 बसों में सवार होकर कश्मीर घाटी में पांच धार्मिक स्थलों के लिए रवाना हुए.
श्रद्धालुओं को नहीं आतंकियों का भय
जम्मू में हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बारे में एक श्रद्धालु ने कहा, ''हम इन आतंकी हमलों से नहीं डरते. हम कब तक डरते रहेंगे? हमारी सुरक्षा माता करेंगी.'' मंजगाम में माता खीरभवानी मंदिर जा रहे कासुम पंडिता ने कहा कि वे डरने के बजाय तीर्थयात्रा में भाग लेकर उत्साहित हैं. पिछले रविवार को आतंकवादियों ने शिव खोरी मंदिर से कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की एक बस पर गोलीबारी की, जिससे वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस रियासी में सड़क से गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए थे.
डोडा और कठुआ में भी आतंकियों ने चलाई गोलियां
डोडा जिले में एक संयुक्त जांच चौकी पर आतंकवादियों के हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए थे. कठुआ में मंगलवार शाम को आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक गांव पर हमला कर एक नागरिक को घायल कर दिया था. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की थी.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के स्कूलों में अब जन गण मन से होगी सुबह की शुरुआत, आदेश जारी