जम्मू नगर निगम अब जल्द होगा हाईटेक, आम लोगों और दुकानदारों को क्या होगा फायदा
Jammu Kashmir News: जम्मू नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर विनोद शर्मा के मुताबिक निगम जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. कुछ जगहों पर ट्रायल के रूप में इसे शुरू किया गया है.
Jammu Nagar Nigam News: जम्मू नगर निगम हाईटेक होने जा रहा है. जम्मू नगर निगम अब शहर के घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य स्थलों से कचरा उठाने के लिए लिया जाने वाला यूजर चार्ज अब ऑनलाइन करने जा रहा है. फिलहाल नगर निगम का ही एक कर्मचारी यह यूजर चार्ज लोगों से वसूलता है, जिसके बदले लोगों को एक रसीद दी जाती है. इससे छुटकारा पाने के लिए अब जम्मू नगर निगम ऑनलाइन सिस्टम शुरू करने जा रहा है.
नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर डॉक्टर विनोद शर्मा के मुताबिक नगर निगम जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. कुछ जगहों पर ट्रायल के रूप में इसे शुरू किया गया है और उनके नतीजे भी काफी अच्छे है. उनके मुताबिक इस सिस्टम से नगर निगम के कामकाज में ट्रांसपेरेंसी आएगी.
ऑनलाइन व्यवस्था से लोगों को होगी सुविधा?
जम्मू नगर निगम का मानना है कि इस नई व्यवस्था के तहत लोगों को काफी सुविधा होगी. यह नई व्यवस्था लागू होते ही ना तो लोगों को पैसा जमा करवाने दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ना ही बैंक जाना पड़ेगा. इस नई व्यवस्था के तहत आम लोग पैसा सीधा नगर निगम के खाते में जमा करवा सकेंगे, जिसका पूरा रिकॉर्ड रहेगा.
जम्मू निगम नगर निगम कितना लेता है यूजर चार्ज?
गौरतलब है कि फिलहाल जम्मू निगम नगर निगम 2000 वर्ग फुट तक के घर से 100 रूपये और 2000 वर्ग फुट से अधिक घर से 200 रूपये मासिक यूजर चार्ज लेता है. इसके अलावा रेहड़ी से 100 रूपये, खाने पीने वाली दुकानों से 500 रूपये, गेस्ट हाउस, होटल पेइंग गेस्ट से 2000 रूपये, रेस्टोरेंट से 1000 रुपए, छोटी कॉटेज इंडस्ट्री से 2000 रूपये चार्ज वसूल करता है.
इसके साथ ही गोदाम कोल्ड, स्टेट स्टोरेज से 4000 रुपए, ऑटोमोबाइल शोरूम से 3000 रूपये, सर्विस स्टेशन 2000 रूपये, धार्मिक और चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन से 1000 रुपए, डेरी से 2000 रूपये, 3 स्टार होटल से 3000 रूपये, मैरिज हॉल से 5000 रूपये प्रति महीना यूजर चार्ज वसूलता है.
इसके अलावा कमर्शियल ऑफिस बैंक आदि से 1800 रुपए, क्लिनिक डिस्पेंसरी लैबोरेट्री से 2000 रूपये, नर्सिंग होम से 2500 रूपये और अस्पताल से 5000 रूपये यूजर टैक्स वसूला जाता है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव पर हंगामा, क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्ला?