जम्मू नगर निगम शहर के कचरे से बनाएगी बायोगैस, हर महीने करेगी लाखों की कमाई
Jammu News: जम्मू शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम शहर के कचरे से बायोगैस और खाद बनाएगा. इस परियोजना के पूरा होने पर प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले 400 टन कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान किया जाएगा.
Jammu Municipal Corporation News: जम्मू शहर को कचरा मुक्त करने की दिशा में जम्मू नगर निगम में बड़ा कदम उठाया है. जम्मू नगर निगम शहर के कचरे से बनाएगी बायोगैस और प्रति माह करेगी लाखों की कमाई. जम्मू शहर से प्रतिदिन करीब 400 मैट्रिक टन कचरा निकलता है.
इस कचरे से बायोगैस और खाद बनाने के लिए जम्मू नगर निगम ने शहर के बाहरी इलाके कोड बलवल में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट बनाया है, जिसका काम अब अंतिम चरण में हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रोजेक्ट अगले 6 महीने में तैयार हो जाएगा और यह प्रोजेक्ट शुरू होते ही कचरे को वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जाएगा.
10 प्रतिशत कचरे से खाद तैयार होगी
निस्तारण के बाद इस कचरे से कंप्रेस्ड बायोगैस बनेगी. नगर निगम इस बायोगैस को 45 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तेल कंपनियों को बेचेगा. इसके साथ ही 10 प्रतिशत कचरे से खाद तैयार होगी.
कचरे से आने वाली दुर्गंध भी हो जाएगी खत्म
नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक शहर के लगभग सारा कचरा ठिकाने लग जाएगा और धीरे-धीरे शहर साफ होगा और इससे शहर में पड़े कचरे से आने वाली दुर्गंध भी खत्म हो जाएगी. नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक कोड पलवल में कचरा निस्तारण प्रोजेक्ट पूरा होने से शहर में गंदगी दूर होने वाली है.
बहुत सा काम कर लिया गया है पूरा
अगले साल तक यहां वैज्ञानिक तरीके से कचरा को ठिकाने लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस कचरे से सीबीजी, खाद बनाई जानी है. इस प्रोजेक्ट पर बहुत सा काम पूरा कर लिया गया है. अधिकारी के मुताबिक यह प्रोजेक्ट शुरू होने से जम्मू की स्वच्छता रैंकिंग में भी सुधार होगा.
ये भी पढ़ें: शोपियां के घने जंगलों में चट्टान पर मिली तीन शिवलिंग जैसी आकृतियां, क्या कहते हैं स्थानीय लोग?