Jammu schools to open happiness zones: कोविड महामारी (Covid 19) के दौरान बच्चों को मेंटल सपोर्ट देने के लिहाज से जम्मू के सरकारी स्कूलों (Jammu Government Schools) में ‘हैप्पीनेस जोन’ खोलने की योजना बनाई जा रही है. इसकी सहायता से जम्मू के बच्चों को (Jammu) हर प्रकार की मानसिक सहायता दी जाएगी. जम्मू शिक्षा विभाग (Jammu Education Department) ने इस बाबत स्कूलों को निर्देश दे दिए हैं. इसके तहत यहां के एक हजार से ज्यादा स्कूलों में ‘हैप्पीनेस जोन’ बनाए जाएंगे. यहां बच्चों की समस्याएं न केवल समझी जाएंगी बल्कि सुलझायी भी जाएंगी.
शिक्षा विभाग के निर्देशों पर होगा काम –
इस बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि, इन क्षेत्रों को स्कूली शिक्षा निदेशालय द्वारा अनुमोदित शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार बनाया गया है. छुट्टियों के बाद स्कूल फिर से खुलने पर इस तरह के और जोन बनाए जाएंगे.
ये अपने आप में एक नई और अनोखी पहले है. इसके तहत स्कूली शिक्षा निदेशालय, जम्मू ने मध्य से उच्च माध्यमिक तक के सभी स्कूलों को 'मनोदर्पण' दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को मनोसामाजिक सहायता प्रदान करने के लिए ऐसे क्षेत्र बनाने का निर्देश दिया है.
तनाव और स्ट्रेस को करेगा कम –
इस बारे में जम्मू के स्कूली शिक्षा निदेशक रविशंकर शर्मा ने कहा कि इतने लंबे अंतराल के बाद स्कूलों में आने वाले छात्रों को तनाव, चिंता और भय के साथ-साथ अन्य भावनात्मक और व्यवहार संबंधी मुद्दों में समस्या का सामना करना पड़ सकता है. ये हेप्पीनेस जोन बच्चों की भावनात्मक सेहत का ख्याल रखेगा.
दरअसल बच्चों की पढ़ाई उनके ध्यान केंद्रित करने की शक्ति पर निर्भर करती है पर जब बच्चे साइकोलॉजिकल रूप से परेशान होते हैं तो वे ध्यान नहीं लगा पाते. इन्हें समस्याओं के समाधान के लिए स्कूलों में ये व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें: