Jammu News: तालिब हुसैन के साथ वायरल तस्वीर पर रविंदर रैना की सफाई, पत्रकार के नाते आता था BJP दफ्तर
Ravinder Raina Viral Picture: रैना ने कहा कि, "तालिब हुसैन शाह जो लश्कर का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में बीजेपी के कार्यालय में आते थे.
Jammu News: बीजेपी (BJP) के जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) अध्यक्ष रविंदर रैना (Ravindra Raina) के साथ आतंकी तालिब हुसैन की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रही है. आतंकवादी तालिब हुसैन के साथ वायरल हो रही तस्वीर पर राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने प्रतिक्रिया दी है. रैना ने कहा कि, "तालिब हुसैन शाह जो लश्कर का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में बीजेपी के कार्यालय में आते थे. यह लोग जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के ऑफिस में प्रेस वार्ता और बीजेपी की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे."
यह बहुत ही गंभीर मामला है- रविंदर रैना
अपनी प्रतिक्रिया में रविंदर रैना ने आगे कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि तालिब हुसैन शाह ने जम्मू-कश्मीर में स्थित त्रिकुटा नगर में बीजेपी के दफ्तर की रेकी की. इन्होंने यह सारे फोटो और वीडियो पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में लश्कर के सरगना को भेजे. यह बहुत ही गंभीर मामला है."
तालिब हुसैन शाह जो लश्कर का आतंकी है और उसका साथी फैजल अहमद डार लगातार एक पत्रकार के रूप में भाजपा के कार्यालय में आते थे। यह लोग जम्मू-कश्मीर में भाजपा के ऑफिस में प्रेस वार्ता और भाजपा की राजनीतिक रैली एक पत्रकार के नाते कवर करने आते थे:जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना pic.twitter.com/1xGUlHQ2ZV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2022
रविवार को पकड़े गए थे आतंकी
बता दें कि रविवार को जम्मू के रियासी में दो आचंकी पकड़े गए थे. जिनकी पहचान राजौरी के तालिब हुसैं और पुलवामा के फैसल अहमद डार के रूप में हुई है. तालिब की गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो बीजेपी के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना के साथ दिख रहा है. इसके साथ ही ये भी दावे किए जा रहे हैं कि वह बीजेपी आईटी सेल का सदस्य रहा है.